28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप में आज से बांटी जायेगी योजनाओं की राशि

विशेष नामांकन अभियान पर जोरसंवाददाता, गोपालगंजजिले के अपग्रेड उच्च विद्यालयों व अनुदानित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश की अध्यक्षता में नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गयी. बैठक में प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि 15 से 22 जून तक चलनेवाले […]

विशेष नामांकन अभियान पर जोरसंवाददाता, गोपालगंजजिले के अपग्रेड उच्च विद्यालयों व अनुदानित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश की अध्यक्षता में नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गयी. बैठक में प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि 15 से 22 जून तक चलनेवाले विशेष नामांकन अभियान में सभी शिक्षक विशेष कार्यशिलता दिखायेंगे. प्रधानाध्यापक नामांकित बच्चों की संख्या 23 व 24 जून को जिला योजना एवं लेखा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि 11 से 18 जुलाई तक कैंप लगा कर विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच किया जायेगा. साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि का वितरण होगा. शेष बची राशि का वितरण नवंबर व दिसंबर में किया जायेगा. मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य योजना के तहत वर्ग सात से 12 वर्ग की छात्राओं की सूची की भी मांग की गयी. 60 अपग्रेड उच्च विद्यालयों तथा 29 अनुदानित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पदाधिकारी द्वय ने विभागीय कई बातों की जानकारी देने के अलावा कई दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर रामस्वरूप सिंह, शंकर तिवारी, रजनीकांत तिवारी, राजा राम मांझी, संजय कुमार, जफर इमाम, सुरेंद्र तिवारी, मुकुल तिवारी व मनोज कुमार आदि कई प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें