24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में मेडिकल के छात्र ने की खुदकुशी

वारदात. फरीदाबाद में सात जून को थी मेडिकल परीक्षा गोपालगंज : दिल्ली के फरीदाबाद में मेडिकल की परीक्षा देने गये गोपालगंज के छात्र ने खुदकुशी कर ली. रविवार को उसका शव इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कैंपस में मिला. मृतक छात्र नगर थाने के नवादा गांव निवासी फजल इमाम का पुत्र आसिफ फजल था. उसने कोटा में […]

वारदात. फरीदाबाद में सात जून को थी मेडिकल परीक्षा
गोपालगंज : दिल्ली के फरीदाबाद में मेडिकल की परीक्षा देने गये गोपालगंज के छात्र ने खुदकुशी कर ली. रविवार को उसका शव इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कैंपस में मिला. मृतक छात्र नगर थाने के नवादा गांव निवासी फजल इमाम का पुत्र आसिफ फजल था. उसने कोटा में रह कर मेडिकल परीक्षा की तैयारी की थी. सात जून को उसकी मेडिकल की परीक्षा थी. फरीदाबाद पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी.
परिजनों ने बताया कि सात जून को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में परीक्षा देनी थी. कॉलेज कैंपस के मेंटनेंस रूम में शनिवार की रात ठहरा था. उसने शनिवार की देर रात अपनी मां से मोबाइल पर बात की थी. रविवार की सुबह विश्वविद्यालय कैंपस में ही पेड़ से लटका शव मिला. पुलिस ने मोबाइल समेत कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किये हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है.
बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए विदेश गये थे पिता : बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना पाले पिता फजल इमाम विदेश में कमाने गये थे. आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने बेटे का सपना पूरा करने के लिए कोटा में मेडिकल की तैयारी कराने के लिए भेजा. परिजनों की मानें तो गांव में एक भी डॉक्टर नहीं है. गांव के ग्रामीणों के इलाज के लिए बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना परिजनों ने पाला था.
विश्वविद्यालय का होनहार छात्र था : आसिफ फजल विश्वविद्यालय का होनहार छात्र था. उसका बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था. परिजनों की मानें तो डिप्रेशन का शिकार होने के कारण उसने खुदकुशी की ह. घटना के वक्त विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा था. परिजनों के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी भी रात में नहीं थे. दूसरे दिन रविवार को छात्र की मौत से विश्वविद्यालय मेंसन्नाटा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें