24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आये किसान, कागजों में हुआ प्रशिक्षण

-मांझा में हुआ खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम-प्रशिक्षण में खाली पड़ी रहीं कुरसियां फोटो नं-6संवाददाता, मांझासोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम कागजों पर ही सिमट कर रह गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु और जिप सदस्य छोटेलाल प्रसाद द्वारा खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम […]

-मांझा में हुआ खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम-प्रशिक्षण में खाली पड़ी रहीं कुरसियां फोटो नं-6संवाददाता, मांझासोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम कागजों पर ही सिमट कर रह गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु और जिप सदस्य छोटेलाल प्रसाद द्वारा खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में श्री विधि से धान की खेती, सुगंधित धान की खेती तथा अरहर के साथ मक्के की खेती के गुर बताये गये. हालांकि प्रशिक्षण शिविर में किसानों की संख्या नगण्य रही. इधर, कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी मिट्टी जांच प्रमोद कुमार, गन्ना परियोजना पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार आदि ने सरकार द्वारा खरीफ फसल के लिए लायी गयी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इधर, प्रशिक्षण कार्यक्रम में महज डेढ़ दर्जन किसानों ने भाग लिया. किसानों का कहना था कि बिना किसी प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ऐसे में गरमी में किसान भला कैसे पहुंचते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें