Advertisement
संविदा कर्मियों की हड़ताल आज से
गोपालगंज : राज्य स्वास्थ्य समिति के विभिन्न पदों पर संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. नियमित सेवा करने और बकाया वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति संविदा एसोसिएशन संघ के निर्देश पर एक जून से कर्मियों ने स्वास्थ्य […]
गोपालगंज : राज्य स्वास्थ्य समिति के विभिन्न पदों पर संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. नियमित सेवा करने और बकाया वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति संविदा एसोसिएशन संघ के निर्देश पर एक जून से कर्मियों ने स्वास्थ्य समिति के कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल, पीएचसी और सीएचसी में संविदा पर दो सौ से अधिक कर्मी तैनात हैं. हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. संविदा पर काम कर रहे कर्मियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से उनका वेतन नहीं मिला है.
अन्य विभाग के कर्मियों की सेवा नियमित की गयी, लेकिन, स्वास्थ्य समिति में कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित नहीं की गयी है. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्मियों की ओर से मांगपत्र मिलने पर सरकार के पास भेजा जायेगा. हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य विभाग वैकल्पिक व्यवस्था करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement