Advertisement
जल्द खुलेगा शिशु हाइएस्ट सेंटर
सदर अस्पताल की जांच करने पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य टीम गोपालगंज : केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने जिले में शिशु हाइएस्ट सेंटर की स्थापना करने का निर्णय लिया है. आइएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने पाया कि गोपालगंज में शिशु हाइएस्ट सेंटर (अर्ली इंटरवेंटन शिशु सेंटर) खोलना जरूरी है, ताकि शिशुओं का […]
सदर अस्पताल की जांच करने पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य टीम
गोपालगंज : केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने जिले में शिशु हाइएस्ट सेंटर की स्थापना करने का निर्णय लिया है. आइएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने पाया कि गोपालगंज में शिशु हाइएस्ट सेंटर (अर्ली इंटरवेंटन शिशु सेंटर) खोलना जरूरी है, ताकि शिशुओं का इलाज बेहतर तरीके से किया जा सके. केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने शिशु हाइएस्ट सेंटर खोलने के लिए पहल कर दी है.
टीम ने सिविल सजर्न से भी इस संबंध में आवश्यक संसाधनों की रिपोर्ट तलब की है. केंद्रीय स्वास्थ्य टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि शिशुओं में बढ़ती विभिन्न प्रकार की बीमारियों को लेकर सरकार ने यह निर्णय लिया है. गोपालगंज सदर अस्पताल में इसके खुल जाने से बच्चों में फैलनेवाली बीमारियों की विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच कर बेहतर इलाज किया जा सकता है. स्वास्थ्य टीम ने दो माह के अंदर अर्ली इंटरवेंटन शिशु सेंटर खोलने का निर्देश दिया है.
इन जिलों से पहुंचेंगे रोगी : सीवान, छपरा, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी से मरीज गोपालगंज सदर अस्पताल में शिशुओं के इलाज के लिए आ सकते हैं. शिशुओं को लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गयी है.
20 बेडों का होगा सेंटर : सदर अस्पताल परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति के पुराने भवन को अर्ली इंटरवेंटन शिशु सेंटर खोलने के लिए चयनित किया गया है. सेंटर पूरी तरह से आइसीयू होगा. शुरुआती दौर में इसमें शिशुओं के लिए 20 बेड लगाये जायेंगे. शिशुओं की संख्या बढ़ने पर बेड की संख्या बढ़ायी जा सकती है.
विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे : अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य टीम की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सक और स्टाफ की तैनाती होगी. कंपाउंडर, फार्मासिस्ट, ड्रेसर समेत कई प्रशिक्षित कर्मी शिशु अस्पताल में 24 घंटे मौजूद रहेंगे. शिशुओं के इलाज में कहीं से कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी. बीमारी किसी भी प्रकार की हो, इलाज संभव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement