Advertisement
उत्पीड़न से त्रस्त हरेराम ने की थी राम सहाय की हत्या
गोपालगंज : हत्यारोपित हरेराम चौधूर ने प्रधान सचिव राम सहाय की हत्या उत्पीड़न से त्रस्त होकर की थी. पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम रैसड़ा में स्थित संत ज्ञानेश्वर के आश्रम में राम सहाय की 16 मई को सोते समय हत्या कर दी गयी थी. वह संत ज्ञानेश्वर की […]
गोपालगंज : हत्यारोपित हरेराम चौधूर ने प्रधान सचिव राम सहाय की हत्या उत्पीड़न से त्रस्त होकर की थी. पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम रैसड़ा में स्थित संत ज्ञानेश्वर के आश्रम में राम सहाय की 16 मई को सोते समय हत्या कर दी गयी थी.
वह संत ज्ञानेश्वर की संस्था के प्रधान सचिव थे. हत्या में फुलवरिया निवासी हरेराम चौधूर सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. संत ज्ञानेश्वर की हत्या के बाद राम सहाय उनके करीबियों को एक के बाद एक आश्रम से बाहर निकाल रहे थे और आश्रम में कई गलत गतिविधियां भी संचालित हो रही थीं.
घर बेच कर आश्रम को दिया था दान : हरेराम फरवरी, 1976 से संत ज्ञानेश्वर के साथ जुड़ा था. उसने अपनी पूरी संपत्ति बेच कर आश्रम में दान दे दिया था. उसका पूरा परिवार आश्रम में ही रहता था. आश्रम से निकाले जाने के बाद वह खरीदी गयी जमीन में कुटिया बना कर अपनी पत्नी, दो बच्चे और वृद्ध मां-बाप के साथ रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement