सिधवलिया (गोपालगंज) : नारायणी नदी के किनारे सलेमपुर गांव के परती टोले में शादी के जश्न में लोग डूबे थे. द्वार पूजा के बाद नाश्ता-पानी चल रहा था. जयमाल के समय जब दुल्हन पहुंची, तो वह बदले हुए दूल्हे को देख हैरत में पड़ गयी. दुल्हन अंजलि ने जिसे पसंद किया था उसकी जगह पर दूसरा दूल्हा खड़ा था. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.
सगे-संबंधियों ने काफी समझाया, पर सफलता नहीं मिली. ग्रामीणों ने दूल्हा समेत परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया. हकाम गांव से योगेंद्र पटेल के बेटे अशोक की बारात सिधवलिया के सलेमपुर गांव के हरिनाथ प्रसाद के घर गयी थी. प्रसाद ने कहा कि अंजलि की शादी अशोक से तय हुई थी. शादी में समय दूल्हा बदल दिया गया है.
किसी भी कीमत पर शादी नहीं होगी. इसके बाद शादी में नुकसान सामान की भरपाई दूल्हा पक्ष से करने की मांग की जाने लगी. इस बीच बढ़ते विवाद को देख बराती खाली हाथ लौट गयी. शनिवार दोपहर तक दूल्हा समेत अन्य लोगों को बंधक बना कर रखा गया था.