गोपालगंज. यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा मद्देनजर रामनगर-हावड़ा के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन चार ट्रिप होगा. 05007 नंबर की विशेष ट्रेन रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार को पांच जून, 12 जून, 19 जून तथा 26 जून को 17.55 में प्रस्थान करेगी. यह थावे में दूसरे दिन 12.20 में आकर 12.25 में प्रस्थान कर जायेगी. यह ट्रेन हावड़ा में 07.10 में पहुंचेगी. वहीं 05008 नंबर की विशेष ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक रविवार को सात जून, 14 जून तथा 28 जून को 08.35 में प्रस्थान करेगी. थावे में इसका आगमन 22:40 तथा प्रस्थान 22.42 बजे है. यह दूसरे दिन रामनगर 16.45 बजे पहुंचेगी.
रामनगर-हावड़ा चलेगी साप्ताहिक विशेष ट्रेन
गोपालगंज. यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा मद्देनजर रामनगर-हावड़ा के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन चार ट्रिप होगा. 05007 नंबर की विशेष ट्रेन रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार को पांच जून, 12 जून, 19 जून तथा 26 जून को 17.55 में प्रस्थान करेगी. यह थावे में दूसरे दिन 12.20 में आकर 12.25 में प्रस्थान कर जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement