Advertisement
10 सीजीपीए में छात्र रहे छात्राओं से आगे
गोपालगंज : इस बार सीबीएसइ दसवीं परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक अजिर्त करने में छात्राओं से छात्र आगे रहे. 50 से अधिक लड़कों ने जहां टेन सीजीपीए अंक अजिर्त किये, वहीं एक दर्जन बेटियां भी इस दौर में हैं. वैसे जिला का रिजल्ट 99 फीसदी रहा हैं. वहीं टेन सीजीपीए लाने में एस एस पब्लिक […]
गोपालगंज : इस बार सीबीएसइ दसवीं परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक अजिर्त करने में छात्राओं से छात्र आगे रहे. 50 से अधिक लड़कों ने जहां टेन सीजीपीए अंक अजिर्त किये, वहीं एक दर्जन बेटियां भी इस दौर में हैं.
वैसे जिला का रिजल्ट 99 फीसदी रहा हैं.
वहीं टेन सीजीपीए लाने में एस एस पब्लिक स्कूल का जलवा रहा हैं. सबसे बेहतर अंक आने का जश्न विद्यालय में हैं.एसएस पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली से आयुष कुमार, अखिल कुमार, अंगद कुमार, अतुल कुमार सिंह, प्रवीण कुमार भारती, मोहसिन सिद्दीकी खालिद खान, शोएब, अख्तर, विवेक कुमार सिंह, अंकित ओझा, निखिल कुमार सोनू मिश्र, यशवंत कुमार, अरशद अहमद, राशिद अहमद, नील कमल शर्मा, तथा अंकित कुमार टेन सीजीपीए प्राप्त किये हैं. विद्यालय के निदेशक संजय कुमार सिंह, उपनिदेशक राजीव कुमार सिंह, प्रबंधक प्रकाश कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर डीके सेन तथा प्राचार्य मृदुल सिन्हा बेहतर सफलता पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.
वहीं शहर के सीबीएसइ ट्यूटोरियल विद्यालय से 14 छात्र-छात्राओं ने टेन सीजीपीए प्राप्त किये हैं. इस सफलता से विद्यालय में उत्सव का माहौल हैं. डीएवी पब्लिक स्कूल में दस तथा केंद्रीय विद्यालय में 6 छात्र-छात्राओं ने टेन सीजीपीए में अपना स्थान बनाया हैं. बच्चों की सफलता पर न सिर्फ अभिभावकों में उमंग हैं बल्कि इन विद्यालयों में भी जश्न का माहौल है. वहीं, शहर के बिहार विकास विद्यालय में दो छात्रों ने जहां टेन सीजीपीए लाया हैं. वहीं 6 ने ए टू स्थान प्राप्त किया हैं.
इस विद्यालय में परचम लहराने वालों में प्रिंस त्रिपाठी, प्रगति शर्मा, माया वर्णवाल, साक्षी राय, साल्वी सूची , आदर्श पूरी, विद्यालय के निदेशक सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी हैं.
आशिष का सपना आइआइटीयन बनाना
सीबीएस बारहवीं में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुके आशिष का सपना आइआइटीयन बनना है. बरौली बाजार के कपड़ा व्यवसाय गयाराम का पोता और पिता भगवान गुप्ता एवं माता आशा देवी का बेटा आशिष कुमार इंटर साइंस की परीक्षा में 90 फीसदी अंक लाकर परिवार के उम्मीदों पर खरा उतरा हैं. आशिष ने जेइइ मेंस में सफलता पाया हैं. आशिष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरु को देते हुए कहा कि वह आइ आइ टी कर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगा.
सौरभ ने लहराया परचम
सीबीएससी दसवीं की परीक्षा में शत फीसदी अंक लाकर डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र सौरभ कुमार ने शत फीसदी अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया हैं.
वीएम फिल्ड निवासी जितेंद्र पांडेय को बेटे की सफलता से गर्व हैं. सौरभ का सपना आइएएस बनना है. सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहन और गुरुजनों को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement