21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम कर किया घेराव

रसोई गैस के लिए उपभोक्ताओं का फूटा आक्रोश सिधवलिया : रसोई गैस के लिए पिछले दो माह से परेशान ग्राहकों का आक्रोश मंगलवार को तब फूट पड़ा, जब उन्हें पता चला कि रसोई गैस आज भी नहीं मिलेगी. उपभोक्ताओं ने खाली सिलिंडर सड़क पर रख कर सिधवलिया-महम्मपदपुर पथ को जाम कर दिया. उपभोक्ता प्रशासन और […]

रसोई गैस के लिए उपभोक्ताओं का फूटा आक्रोश
सिधवलिया : रसोई गैस के लिए पिछले दो माह से परेशान ग्राहकों का आक्रोश मंगलवार को तब फूट पड़ा, जब उन्हें पता चला कि रसोई गैस आज भी नहीं मिलेगी. उपभोक्ताओं ने खाली सिलिंडर सड़क पर रख कर सिधवलिया-महम्मपदपुर पथ को जाम कर दिया.
उपभोक्ता प्रशासन और गैस एजेंसी के संचालक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद प्रताप शाही, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह व थानेदार सुरेश कुमार यादव को आक्रोश का सामना करना पड़ा.
उपभोक्ता उनका घेराव कर नारेबाजी करने लगे. उनका आरोप था कि भारत गैस एजेंसी पिछले दो माह से रसोई गैस उपलब्ध नहीं करा रही है. रात के 12 बजे से सिधवलिया वितरण केंद्र पर गैस के लिए लाइन लगानी पड़ती है. दिन के 10 बजे पता चलता है कि रसोई गैस नहीं बंटेगी. बीडीओ ने पूरी स्थिति से अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां को अवगत कराया.
एसडीओ ने गैस एजेंसी के संचालक से बात की. बुधवार को रसोई गैस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. एसडीओ के आश्वासन पर 12 बजे सड़क जाम समाप्त हुआ. आंदोलन का नेतृत्व त्रिलोकी प्रसाद, डॉ कृष्ण बिहारी यादव, उमेश कुमार, दिनेश साह, सुमन कुमार आदि कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें