-मंद पड़ा व्यवसाय, दोपहर में दुकानों पर सन्नाटा -44 पर पहुंचा पाराफोटो नं-23गोपालगंज. दिन के एक बजे हंै. सूर्य की प्रचंडता शबाब पर है. शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा है. कभी-कभार कोई गाड़ी आ जा रही है. बाजारों में भी सन्नाटा है. सोमवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ऊमस भरी गरमी और चल रहे लू से न सिर्फ जीव जंतु और जनमानस हलकान है, बल्कि कारोबार पर भी गरमी की धमक पड़ चुकी है तथा कारोबार को मंदा कर दिया है. ग्यारह बजते ही दुकानों से ग्राहक गायब हो जा रहे हंै और 5 बजे तक कारोबारी बैठ कर दिन काट रहे हैं. विगत एक सप्ताह से पड़ रही गरमी ने कारोबार और कारोबारियों की दशा बिगाड़ दी है. 40 -50 फीसदी व्यवसाय में आयी गिरावट पड़ रही भयावह गरमी ने व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है. विगत एक सप्ताह से व्यापार में 40-50 फीसदी की गिरावट हुई है. व्यवसायी राजू कुमार ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में प्रतिदिन जहां 30-40 हजार रुपये की बिक्री होती थी, वहीं अभी के दिनों में 15-20 हजार रुपये प्रतिदिन की बिक्री पहुंच गयी है. कुछ वस्तुओं को कॉमर्स की मानी जाये, तो प्रतिदिन शहर में गरमी से एक करोड़ रुपये की गिरावट आयी है.इनकी बढ़ी बिक्रीपड़ रही भीषण गरमी ने बाजार को जहां मंदा बना दिया है, वहीं कई वस्तुओं की बिक्री बढ़ गयी है. कोल्ड ड्रिक्स, लस्सी, बर्फ, बिसलरी की बोतलें, चन्ना सत्तू, शिकंजी की मांग जहां बढ़ गयी है, वहीं इंवर्टर, कुलर, एसी, पंखा, फ्रिज की बिक्री तीन गुनी बढ़ गयी है.
कारोबागार पर गरमी की धमक
-मंद पड़ा व्यवसाय, दोपहर में दुकानों पर सन्नाटा -44 पर पहुंचा पाराफोटो नं-23गोपालगंज. दिन के एक बजे हंै. सूर्य की प्रचंडता शबाब पर है. शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा है. कभी-कभार कोई गाड़ी आ जा रही है. बाजारों में भी सन्नाटा है. सोमवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ऊमस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement