28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे में बेटिकट 60 यात्री धराये

थावे. सोनपुर रेलवे मजिस्ट्रेट आरपी गुप्ता द्वारा थावे रेलवे जंकशन पर लगाये गये कोर्ट कैंप में 60 अनधिकृत यात्रियों से जुर्माना राशि वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया. थावे आरपीएफ इंस्पेक्टर जर्नाधन शुक्ला, आरपीएफ उप निरीक्षण सुरेंद्र मोहन पांडेय ने अपने दल – बल के साथ ट्रेनों की जांच की. साथ ही अनधिकृत रूप से […]

थावे. सोनपुर रेलवे मजिस्ट्रेट आरपी गुप्ता द्वारा थावे रेलवे जंकशन पर लगाये गये कोर्ट कैंप में 60 अनधिकृत यात्रियों से जुर्माना राशि वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया. थावे आरपीएफ इंस्पेक्टर जर्नाधन शुक्ला, आरपीएफ उप निरीक्षण सुरेंद्र मोहन पांडेय ने अपने दल – बल के साथ ट्रेनों की जांच की. साथ ही अनधिकृत रूप से यात्रा करते 24 यात्री पकड़े गये, जबकि चीफ टीटीआइ छपरा की टीम द्वारा 36 यात्री गिरफ्तार किये गये. वहीं, काउंटर पर टिकट कटाने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान ट्रेन संख्या 55107, 55108, 55109, 55008 तथा 55072 की जांच हुई. सूत्रों ने बताया कि अनधिकृत रूप से ट्रेनों में यात्रा करनेवाले लोगों की धर-पकड़ के लिए निर्देशानुसार जांच अभियान चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें