सिधवलिया : सिधवलिया प्रखंड के बलहां गांव में रविवार को पेड़ से टपकते पानी को देख लोगों ने दैवीय शक्ति मान पूजा-अर्चना शुरू कर दी. पेड़ को पूजन के लिए गांव के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच गये. लोगों की भीड़ को देख मालिक ने भूमि पर कब्जा न हो, इसको लेकर कुतूहल के विषय बने पेड़ को ही कटवा दिया.
पेड़ के कटवाने के थोड़ी देर बाद दूसरे स्थान पर जंगली पेड़ से बारिश की तरह पानी टपकने लगा. लोगों का हुजूम उस पेड़ के पास पहुंचा, जहां देर शाम तक पूजा-अर्चना करने का सिलसिला जारी था. आसपास के लोग पेड़ से पानी टपकने को लेकर दैवीय शक्ति मान कर पूजा कर रहे थे.