ड्यूटी छोड़ जमा की राइफल और गोली मांग पूरी नहीं हुई, तो करेंगे चक्का जाम 21 मई से चलायेंगे जेल भरो अभियान फोटो नं 6संवाददाता, गोपालगंज अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार हड़ताल पर उतरे गृहरक्षकों ने शुक्रवार को कार्य करने से इनकार कर दिया. विभिन्न थाना क्षेत्रों से गृहरक्षक अपना पदस्थापन छोड़ पुलिस केंद्र में राइफल और गोली जमा करनी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन की घोषणा की थी. अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार सदर अस्पताल, विद्युत विभाग, अग्नि शमन, दूरदर्शन, प्रखंड कार्यालय पर तैनात सभी गृहरक्षक कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गये हैं. संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा है कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले का सघन दौरा जारी है तथा कोई भी गृहरक्षक ड्यूटी नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांग नहीं मानी, तो 20 मई को चक्का जाम किया जायेगा तथा 21 मई से सरकार के विरुद्ध जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. हड़ताल को सफल बनाने में घनश्याम पांडेय, सतेंद्र शाही, जितेंद्र शाही, वशिष्ट गिरि, धनंजय गिरि, आज कुमार सिन्हा, सुमन कुमार उपाध्याय, तेज बहादुर सिंह, अरुण वर्मा, विधा भूषण पांडेय, मुकेश कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यशील हैं.ये हैं प्रमुख मांगरेगुलर ड्यूटी या परमानेंट हो नौकरी उम्र सीमा 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष की जायेसेवा समाप्ति पर दी जाये जीवन भत्ता सामान्य नौकरी के लिए मिले सामान्य वेतनमान रिटायरमेंट के बाद दिया जाये तीन लाख रुपये भत्ते में हो बढ़ोत्तरी
हड़ताल पर उतरे गृहरक्षकों ने किया काम से इनकार
ड्यूटी छोड़ जमा की राइफल और गोली मांग पूरी नहीं हुई, तो करेंगे चक्का जाम 21 मई से चलायेंगे जेल भरो अभियान फोटो नं 6संवाददाता, गोपालगंज अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार हड़ताल पर उतरे गृहरक्षकों ने शुक्रवार को कार्य करने से इनकार कर दिया. विभिन्न थाना क्षेत्रों से गृहरक्षक अपना पदस्थापन छोड़ पुलिस केंद्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement