Advertisement
डीलरशीप के नाम पर 2.15 करोड़ की ठगी
भोरे : चरपहिया वाहन बनानेवाली कंपनी हुंडई मोटर्स की डीलरशीप देने के नाम पर भोरे की एक महिला चिकित्सक के पुत्र से 2.15 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी. ठगों के आश्वासन पर चिकित्सक पुत्र ने 16 लाख रुपये खर्च कर सीवान में शोरूम भी बनवा दिया, लेकिन डीलरशीप नहीं मिला. स्थानीय थाने में […]
भोरे : चरपहिया वाहन बनानेवाली कंपनी हुंडई मोटर्स की डीलरशीप देने के नाम पर भोरे की एक महिला चिकित्सक के पुत्र से 2.15 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी. ठगों के आश्वासन पर चिकित्सक पुत्र ने 16 लाख रुपये खर्च कर सीवान में शोरूम भी बनवा दिया, लेकिन डीलरशीप नहीं मिला.
स्थानीय थाने में बथुआ में स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर सहित पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि भोरे की महिला चिकित्सक डॉ लता प्रकाश के पुत्र अमित सौरभ उर्फ प्रिंस को गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के वसारतपुर निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव, आशिष कुमार श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव ने सीवान में हुंडई मोटर्स का डीलरशीप दिलाने की बात कही. इसके एवज में 20 नवंबर, 2013 तक कई किस्तों में 2.15 करोड़ रुपये उक्त लोगों ने लिये.
ये सभी पैसे विभिन्न बैंकों से उक्त लोगों के खाते पर आरटीजीएस किया गया था. इसी बीच सीवान में डॉ लता प्रकाश के पुत्र ने 16 लाख रुपये लगा कर एक शोरूम भी बनवा दिया. लेकिन, डीलरशीप नहीं दिया गया. वहीं, बीच में ही डॉ प्रकाश के पति प्रेम प्रकाश प्रसाद ने पैसे डूब जाने को लेकर एक सुसाइड नोट लिख कर गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी.
अमित सौरभ ने वो सुसाइड नोट पुलिस को दिया है. इधर, हाल ही में पैसे मांगने गये अमित सौरभ को जान से मारने की धमकी दी गयी. जिन लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी, उनमें राजेश कुमार श्रीवास्तव बथुआ में स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर है. राकेश कुमार श्रीवास्तव चार्टेर्ड एकांउटेंट हैं, जबकि मधु श्रीवास्तव एवं आशीष कुमार श्रीवास्तव वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में स्थित श्रीवास हुंडई एजेंसी के बतौर डायरेक्टर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement