Advertisement
साइकिल चोरी का विरोध करने पर चाकू मारा
गोपालगंज : विशंभरपुर थाने के धूपसागर गांव में साइकिल चोरी किये जाने का विरोध करने पर महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला ने पड़ोस के युवक पर चोरी करने और चाकू से हमला करने का […]
गोपालगंज : विशंभरपुर थाने के धूपसागर गांव में साइकिल चोरी किये जाने का विरोध करने पर महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला ने पड़ोस के युवक पर चोरी करने और चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को प्रेमचंद दास की पत्नी चंपा देवी अपने घर में अकेले थी. महिला के आंगन में साइकिल खड़ी थी. गांव के ही एक युवक आंगन में घुस कर साइकिल की चोरी कर भागने लगा.
इसका विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला कर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. अस्पताल में तैनात दारोगा के बीमार होने के कारण महिला का फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका है. इस संबंध में विशंभरपुर के थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान ने कहा कि महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इलाज करा कर लौटने के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement