24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से गिरी दीवार, अब पुलिस कर रही परेशान

डीएम के जनता दरबार में आया मामलाहाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर बेझा गांव निवासी मो इद्रीस अंसारी की छत की रेलिंग गत 28 अप्रैल की आंधी में तब गिर गयी, जब उनकी बेटी की बरात दरवाजे पर थी, लेकिन पड़ोसी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी और बजाय इसके कि उसे सरकारी […]

डीएम के जनता दरबार में आया मामलाहाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर बेझा गांव निवासी मो इद्रीस अंसारी की छत की रेलिंग गत 28 अप्रैल की आंधी में तब गिर गयी, जब उनकी बेटी की बरात दरवाजे पर थी, लेकिन पड़ोसी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी और बजाय इसके कि उसे सरकारी सहायता मिलती पुलिस परेशान कर रही है. पीडि़त ने डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार में दिये परिवाद में कहा है कि दीवार गिरने के कारण उनके पड़ोसी मो इजराइल अंसारी के घर का करकट टूट गया था और वह इसके एवज में 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है तथा इनकार करने पर पुलिस से शिकायत कर दी, जिसके कारण पुलिस तंग कर रही है. करताहां गांव निवासी मिथलेश कुमार ने जनता दरबार में दिये आवेदन में रेफरल अस्पताल, लालगंज के चिकित्सा पदाधिकारी पर सूचना देने में आनाकानी करने और भटौली भगवान पैक्स में धान क्रय में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता डॉ उमा शंकर मंडल द्वारा 208 परिवादों की सुनवाई करते हुए 103 का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि शेष 105 को जांच कर प्रतिवेदित करने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें