Advertisement
लापता महिला की तलाश में जुटे गोताखोर
गोपालगंज : जवही दयाल चैनपट्टी के सामने नारायणी नदी में हुई नाव दुर्घटना में एक 50 वर्षीया महिला के लापता होने की खबर है. नदी में डूबे दो ट्रैक्टरों का पता लगा लिया गया है, जबकि तीन मोटरसाइकिलों का सुराग नहीं मिल पा रहा है. महिला सहित डूबे सामान की तलाशी में गोताखोर जुटे हैं. […]
गोपालगंज : जवही दयाल चैनपट्टी के सामने नारायणी नदी में हुई नाव दुर्घटना में एक 50 वर्षीया महिला के लापता होने की खबर है. नदी में डूबे दो ट्रैक्टरों का पता लगा लिया गया है, जबकि तीन मोटरसाइकिलों का सुराग नहीं मिल पा रहा है.
महिला सहित डूबे सामान की तलाशी में गोताखोर जुटे हैं. घटनास्थल पर एसडीएम, पुलिस के अधिकारी, विधायक व जनप्रतिनिधि कैंप कर रहे हैं.
राहत व बचाव कार्य प्रगति पर है. जानकारी के मुताबिक राज्य के अल्पहा व गोबरही स्थित खेतों से काम कर लौट रहे लोग नाव पर सवार हुए. नाव पर सवार घघवा जगदीश निवासी इसराफिल पुत्र रज्जाक के मुताबिक चार बच्चियों व दो महिलाओं सहित कुल 37 की संख्या में लोग नाव पर सवार थे, साथही नाव पर डीसी सहित दो ट्रैक्टर, तीन मोटरसाइकिल, 16 बोरे अनाज, मवेशियों का चारा आदि लदा था.
अनियंत्रित होकर जब नाव पलटने लगी, तो नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह महिलाओं व बच्चियों को बाहर निकाला. दो पुत्रियों नीतू व निर्मला के साथ नाव पर सवार संजोगिया नदी में गिर गयी. बच्चियां तो बाहर आ गयीं, पर संजोगिया का पता नहीं चल सका. रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे कुशीनगर के डीएम लोकेश एम व एसपी अतुल शर्मा ने एसडीएम एसपी शुक्ल को बचाव कार्य चलने तक मौके पर कैंप करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement