Advertisement
हथुआ के पुराने किले में खुलेगा म्यूजियम
हथुआ : हथुआ बाजार से सट्टे विशाल पुराने किले में जल्द ही एक म्यूजियम खुलेगा. पूरी तरह खंडहर हो चुके 16 एकड़ में फैले इस विशाल भवन में कभी प्राचीन हथुआ राज के राजा रहा करते थे. पुराने किले को म्यूजियम का रूप देने की तैयारी में हथुआ राज परिवार जुट गये हैं. पुराने किले […]
हथुआ : हथुआ बाजार से सट्टे विशाल पुराने किले में जल्द ही एक म्यूजियम खुलेगा. पूरी तरह खंडहर हो चुके 16 एकड़ में फैले इस विशाल भवन में कभी प्राचीन हथुआ राज के राजा रहा करते थे.
पुराने किले को म्यूजियम का रूप देने की तैयारी में हथुआ राज परिवार जुट गये हैं. पुराने किले की साफ-सफाई के बाद खंडहरों व अवशेषों की मरम्मत का कार्य चल रहा है. साथ ही फूल- पौधों के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रगति पर है. हथुआ राज परिवार के वंशज मृगेंद्र प्रताप शाही ने बताया कि म्यूजियम में हथुआ राज से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुओं को रखा जायेगा. इससे लोगों को इतिहास व अतीत की जानकारी मिलेगी. साथ ही हथुआ क्षेत्र का विकास होगा व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ज्ञात हो कि पुराने किले को लेकर हथुआ राज व सरकार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. स्टेट मैनेजर एसएन शाही ने बताया कि हथुआ एसडीओ ने 145 की कार्रवाई में इसे सरकारी जमीन बताया था. इस आदेश को माननीय उच्च न्यायालय ने यह कहते हुए इगAोर करने का आदेश पारित किया कि एसडीओ को टाइटिल निर्धारित करने का अधिकार नहीं है. आदेश के बाद युद्ध स्तर पर पुराने किले का सौंदर्यीकरण एवं म्यूजियम खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement