17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों का अस्पताल के प्रति टूट रहा है भरोसा

गोपालगंज : मरीजों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना सदर अस्पताल में दम तोड़ती नजर आ रही है. अस्पताल में एक हफ्ते से कई जरूरी दवाएं नहीं हैं. इस ओर न तो अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा और न ही कोई अधिकारी. दूर-दराज से आनेवाले मरीज बिना दवा लिये वापस लौट रहे […]

गोपालगंज : मरीजों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना सदर अस्पताल में दम तोड़ती नजर आ रही है. अस्पताल में एक हफ्ते से कई जरूरी दवाएं नहीं हैं. इस ओर न तो अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा और न ही कोई अधिकारी. दूर-दराज से आनेवाले मरीज बिना दवा लिये वापस लौट रहे हैं. उन्हें महंगी कीमत पर बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है. दूर-देहात से आनेवाले मरीज पहले रजिस्ट्रेशन करा डॉक्टर से दिखाने के लिए घंटों लाइन में लगते हैं.
इसके बाद डॉक्टर की लिखी दवा लेने के लिए फिर उन्हें लाइन में संघर्ष करना पड़ता है. काउंटर पर उन्हें आधी-से-अधिक दवा नहीं मिलती है. हैरान-परेशान मरीज अंत में प्राइवेट मेडिकल स्टोर में दवाएं खरीदने को मजबूर होते हैं. पिछले कई दिनों से अस्पताल में दवा न मिलने पर मरीजों में अस्पताल के प्रति भरोसा टूट रहा है.
जेनेरिक दवा दुकानें भी नहीं खुलीं : सदर अस्पताल में जेनेरिक की दुकानें थीं, जहां मरीजों को रियायत दर पर दवाएं मिलती थीं. लेकिन, विभागीय कार्रवाई के कारण पिछले एक साल से जेनेरिक की दवा दुकानें बंद हैं. अस्पताल प्रशासन ने जेनेरिक दुकानों को चालू कराने के लिए अबतक कोई सार्थक प्रयास नहीं किया. इसके कारण मरीजों को जेनेरिक दवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग में डिमांड भेजी गयी है. पिछले कुछ दिनों से सप्लाइ बाधित है. दवा आते ही अस्पतालों में मुहैया करा दिक्कत दूर की जायेगी.
डॉ विभेष प्रसाद सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें