लंबे समय बाद मिली सफलताजिला चयन समिति की बैठक में लिया गया नियुक्त करने का निर्णय स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग तथा समाहरणालय में करेंगे योगदानसंवाददाता, गोपालगंजजिला प्रशासन द्वारा 65 चतुर्थवर्गीय कर्मियों को नौकरी दी गयी है. वर्षों से नौकरी के लिए डीएम, आयुक्त व उच्च न्यायालय से फरियाद लगाने के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मियों को सफलता मिली है. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद डीएम कृष्ण मोहन ने सभी को चतुर्थवर्गीय पदों पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र दिया है. नियुक्ति पत्र मिलने से इन कर्मियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिला स्थापना शाखा के द्वारा सभी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र मुहैया कराये जाने के साथ ही उन्हें संबंधित विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर गत 20 अप्रैल को जिला चयन समिति की बैठक बुलायी गयी, जिसमें 65 कर्मियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत समाहरणालय संवर्ग में 41, स्वास्थ्य विभाग में 17 एवं शिक्षा विभाग में सात कर्मियों को भेज दिया गया. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभाग में योगदान करें, ताकि संबंधित विभाग के पदाधिकारी ससमय कर्मियों का पदस्थापन कर सके.
BREAKING NEWS
65 कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र
लंबे समय बाद मिली सफलताजिला चयन समिति की बैठक में लिया गया नियुक्त करने का निर्णय स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग तथा समाहरणालय में करेंगे योगदानसंवाददाता, गोपालगंजजिला प्रशासन द्वारा 65 चतुर्थवर्गीय कर्मियों को नौकरी दी गयी है. वर्षों से नौकरी के लिए डीएम, आयुक्त व उच्च न्यायालय से फरियाद लगाने के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मियों को सफलता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement