आंखों के सामने राख हो गये अरमानखाना बनाने के दौरान लगी आगआग में झुलसी गाय की बछियाफोटो-15संवाददाता, मांझाप्रखंड के श्रीरामपुर गांव में मंगलवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति पल भर में खाक में मिल गयी. उमाशंकर यादव के फूस के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी ने साल भर की मेहनत की कमाई को राख में बदल दिया. अभी लोग कुछ समझ पाते तभी, देखते-ही-देखते अलग -बगल के पांच घर और जलने लगे. स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़े. ग्रामीणों ने अग्निशमन दस्ते को फोन किया, तो घंटों बाद दमकल पहुंचा. तब तक सक कुछ बरबाद हो चुका था. पीडि़तों में रामाशंकर यादव, उमाशंकर यादव, रामसकल महतो, गौरीशंकर महतो, उमेश महतो शामिल हैं. इनके घर में रखे अनाज, नकदी, कपड़ा सहित अन्य सामान बरबाद हो गया. उमाशंकर यादव की गाय की बछिया झुलस गयी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बीडीओ विनोद कुमार, मुखिया आराधना कुमारी, मुन्ना सिंह, एएसआइ अनिल साव ने मौके पर जाकर पीडि़तों का हालचाल लिया. वहीं, सरकारी स्पर पर सभी पीडि़तों को 42 सौ रुपये व पॉलीथिन तथा अनाज दिया गया. मुखिया आराधना कुमारी ने बताया कि सभी पीडि़तों के पुनर्वास व भोजन की व्यवस्था की जायेगी.
BREAKING NEWS
चूल्हे की चिनगारी से पांच घरों में लगी आग
आंखों के सामने राख हो गये अरमानखाना बनाने के दौरान लगी आगआग में झुलसी गाय की बछियाफोटो-15संवाददाता, मांझाप्रखंड के श्रीरामपुर गांव में मंगलवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति पल भर में खाक में मिल गयी. उमाशंकर यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement