Advertisement
भूकंप से पांच हजार मकान क्षतिग्रस्त
गोपालगंज : भूकंप के जोरदार झटके का असर गोपालगंज में भी रहा. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रिकॉर्ड किया गया. झटके से जिले के विभिन्न प्रखंडों में पांच हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं, एक दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त हो गया. धरती हिलते ही लोग अपने-अपने घरों को छोड़ […]
गोपालगंज : भूकंप के जोरदार झटके का असर गोपालगंज में भी रहा. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रिकॉर्ड किया गया. झटके से जिले के विभिन्न प्रखंडों में पांच हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
वहीं, एक दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त हो गया. धरती हिलते ही लोग अपने-अपने घरों को छोड़ कर सड़क पर आ गये. गांव में लोग खेतों की तरफ भाग निकले.
सरकारी दफ्तर से लेकर बैंकों में भी भगदड़ मच गयी. प्रशासन भूकंप से हुई क्षति के आकलन में जुट गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक आकलन के मुताबिक पांच करोड़ से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है. सर्वाधिक क्षति कुचायकोट, भोरे, सदर प्रखंड, मांझा, बरौली सिधवलिया में हुई. भूकंप 11.43 बजे लगभग तीन मिनट तक पहली बार महसूस किया गया, जबकि दूसरी बार 12.10 मिनट पर झटका महसूस किया गया. शहर से लेकर गांव तक लोग भूकंप के झटके से दहशत में रहे. सदर अस्पताल में भरती मरीज को लेकर उनके परिजनों में अफरातफरी मची रही.
वहीं, समाहरणालय में बैठक शुरू होनेवाली थी, तभी भूकंप का झटका आया और डीएम कृष्ण मोहन से लेकर अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार सहित सभी लोग कार्यालय से बाहर निकल गये. शहर के गली-मुहल्लों में भी अफरातफरी का माहौल रहा. भूकंप के बाद विभिन्न मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क भी पूरी तरह से फेल हो गये. शहर में एक दर्जन से अधिक सरकारी आवास में भी दरारें आ गयीं. शहर के तीन मकानों के ध्वस्त होने की खबर है.
मोबाइल सेवा बाधित
हथुआ : शनिवार की दोपहर आये भूकंप के झटके के कारण लोग दहशत में रहे. अपने सगे-संबंधियों का हाल-चाल लेने के लिए जब उन्होंने फोन पर संपर्क शुरू किया, तो निराशा हाथ लगी.
भूकंप के कारण सभी कंपनियों की मोबाइल सेवाएं दो घंटे तक ठप रही. फोन करने पर रूट की व्यस्तता तथा नेटवर्क कंजक्शन की बात बतायी जा रही थी. इधर, लोग मोबाइल से अपने नजदीकी लोगों का हाल-चाल जानने के लिए बेहाल थे, तो दूसरी ओर मोबाइल सेवाएं उन्हें धोखा दे रही थी.
इस बारे में हथुआ के जेटीओ ने बताया कि भूकंप के कारण मोबाइल का नेटवर्क डिस्टर्ब हो गया था. धरती के अंदर भूकंपीय तरंगों के कारण ऐसा हुआ था. भूकंप के झटके खत्म होते ही कुछ समय बाद मोबाइल सेवाएं पुन: बहाल हो गयी. बाद में लोगों ने अपने-सगे संबंधियों से संपर्क कर उनका हाल-चाल लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement