27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनदारी बाध के निर्माण में जुटा प्रशासन

-जिला प्रशासन ने तैयार कराया नक्शा -स्लुइस गेट का होगा सुदृढ़ीकरण -तटबंधों पर चलाये जायेंगे कटाव निरोधी कार्य फोटो नं-20संवाददाता, गोपालगंज बैकुंठपुर प्रखंड के उसरी, पकहां, शीतलपुर में गंडक नदी पर जमीनदारी बांध बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा बांध के निर्माण को लेकर सर्वे कराया गया है. नजरी नक्शा […]

-जिला प्रशासन ने तैयार कराया नक्शा -स्लुइस गेट का होगा सुदृढ़ीकरण -तटबंधों पर चलाये जायेंगे कटाव निरोधी कार्य फोटो नं-20संवाददाता, गोपालगंज बैकुंठपुर प्रखंड के उसरी, पकहां, शीतलपुर में गंडक नदी पर जमीनदारी बांध बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा बांध के निर्माण को लेकर सर्वे कराया गया है. नजरी नक्शा भी तैयार किया गया है. बैकुंठपुर के सीओ द्वारा बांध निर्माण को लेकर उसरी, पकहां, शीतलपुर गांव में बांध का रेखांकन कराया गया है. जमीदारी बांध में सरकारी एवं रैयती भूमि का कितना हिस्सा पड़ रहा है, उसका पूर्ण रूपेण मापी करायी जा चुकी हैं. बांध निर्माण को लेकर डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं विधायकों की बैठक की गयी, जिसमें सिकटीया स्थित स्लुइस गेट का सुदृढ़ीकरण एवं हसनपुर छरकी में स्लुइस गेट का निर्माण कराये जाये का निर्णय लिया गया. वहीं, कटाव निरोधी कार्य, दीपउ छरकी के ऊंचीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, सलेमपुर, हसनपुर एवं टंडसपुर छरकी के मरम्मत कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में विधायक मंजीत सिंह, रामसेवक सिंह सहित बांध नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें