बीडीओ ने सर्वें करा फुटपाथ दुकानदारों को मुहैया करायी जमीन 350 दुकानदारों को उपलब्ध करायी जायेगी भड़कुइयां में जमीन संवाददाता, बरौली बरौली बाजार की सड़कों पर बुधवार से फटपाथ दुकानें नहीं लगंेगी. दुकानदारों के लिए भड़कुइयां में नगर पर्षद ने जमीन उपलब्ध करायी है. बुधवार से भड़कुइया बाजार में 350 फुटपाथी दुकानें सजेंगी. नगर पर्षद ने दुकानदारों के लिए जमीन आवंटित कर दी है. बरौली प्रखंड के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वें नगर पर्षद ने कराया था. सर्वे में 350 दुकानों की सूची नगर पर्षद ने तैयार की. सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में फुटपाथी दुकानदारों को भड़कुइयां में जगह उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया. फुटपाथी दुकानदार के यूनियन सड़कों से ठेला-खोमचे को हटा कर भड़कुइयां में बाजार लगाने के लिए राजी हो गयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पर्षद की जमीन उपलब्ध करा दी.बोले कार्यपालक पदाधिकारी सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए पहल की गयी है. भड़कुइयां में फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें बुधवार से लगायेंगे. नगर पर्षद के सर्वे में फुटपाथ पर लगनेवाली 350 दुकानों की सूची तैयार की गयी थी. उन्हें भड़कुइया में दुकान के लिए जगह उपलब्ध करा दी गयी है.कुमार प्रशांत
BREAKING NEWS
बरौली में आज से भड़कुइयां में लगेंगी फुटपाथ दुकानें
बीडीओ ने सर्वें करा फुटपाथ दुकानदारों को मुहैया करायी जमीन 350 दुकानदारों को उपलब्ध करायी जायेगी भड़कुइयां में जमीन संवाददाता, बरौली बरौली बाजार की सड़कों पर बुधवार से फटपाथ दुकानें नहीं लगंेगी. दुकानदारों के लिए भड़कुइयां में नगर पर्षद ने जमीन उपलब्ध करायी है. बुधवार से भड़कुइया बाजार में 350 फुटपाथी दुकानें सजेंगी. नगर पर्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement