गोपालगंज : अपने लाड़लों पर नजर रखें. कहीं गलत संगत में आकर वे भी नशे की गिरफ्त में न आ जाएं. शहर में तेजी से नशे की गिरफ्त में युवा आ रहे हैं. गलत संगत में आकर पहले उन्हें फ्री में शराब और स्मैक दिया जाता है. बाद में जब उन्हें नशे की लत लग जाती है, तो नशे की खातिर हर गलत कार्य करने को विवश हो जाते हैं.
शहर के आंबेडकर चौराहे पर जिन दो छात्रों को शराब पीते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने पकड़ा, वे लोग भी घर से कॉलेज पढ़ने के लिए निकले थे. दर असल जितना दोष इन छात्रों का है, उतना ही दोष अभिभावकों का भी है. अभिभावक अगर अपने बच्चों के प्रति ध्यान दिये रहते, तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. जानकारों की मानें, तो शहर में स्मैक के कारोबारियों द्वारा कुछ स्मैकरों को नये युवकों को स्मैक पिलाने के लिए फ्री में स्मैक उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे इसके आदी हो जाएं और वे स्कूल और कॉलेज के छात्रों को नशे की आदी बना रहे हैं.