22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप से गायब सेविकाओं व बीएलओ पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज : निर्वाचन आयोग के द्वारा गत 12 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर आधार कार्ड से मतदाता पहचानपत्र को जोड़ने के लिए विशेष कैंप लगाया गया था. इस कैंप में अधिकतर बीएलओ गायब थे. वहीं, कई प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाएं बीएलओ कार्य से अलग रहीं. इसके कारण अधिकतर बूथों पर विशेष कैंप विफल रहा […]

गोपालगंज : निर्वाचन आयोग के द्वारा गत 12 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर आधार कार्ड से मतदाता पहचानपत्र को जोड़ने के लिए विशेष कैंप लगाया गया था. इस कैंप में अधिकतर बीएलओ गायब थे. वहीं, कई प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाएं बीएलओ कार्य से अलग रहीं. इसके कारण अधिकतर बूथों पर विशेष कैंप विफल रहा है.
जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि सभी प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों की रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसकी समीक्षा की जायेगी. वहीं, शिक्षकों के द्वारा बीएलओ कार्य नहीं किये जाने एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा कार्य बहिष्कार की रिपोर्ट से विभाग को अवगत कराया जायेगा.
उन्होंने बताया कि बीएलओ कार्य करनेवाले कौन -कौन से शिक्षक हड़ताल पर हैं, इसकी सूचना विभाग को भी नहीं है, ताकि उनकी जगह पर दूसरे कर्मियों से कार्य कराया जाता.उन्होंने बताया कि इस स्थिति से विभाग को अवगत कराया जायेगा. जैसा निर्देश प्राप्त होगा वैसी ही कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें