21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरगंज नगर पंचायत की बैठक में कई मुद्दों पर बहस

ट्रैफिक जाम और नाले की सफाई को लेकर सदस्य हुए गरम संवाददाता, मीरगंजमीरगंज नगर पंचायत में सोमवार को आयोजित बैठक में सदस्यों ने जम कर समस्याओं को उठाया. विभिन्न वार्ड पार्षदों ने अपने – अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी और ट्रैफिक समाधान की बात कही. मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद धनंजय यादव ने […]

ट्रैफिक जाम और नाले की सफाई को लेकर सदस्य हुए गरम संवाददाता, मीरगंजमीरगंज नगर पंचायत में सोमवार को आयोजित बैठक में सदस्यों ने जम कर समस्याओं को उठाया. विभिन्न वार्ड पार्षदों ने अपने – अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी और ट्रैफिक समाधान की बात कही. मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद धनंजय यादव ने नाले में जलजमाव तथा ट्रैफिक को लेकर रोजाना हो रही समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर पूजा देवी ने अपने वार्ड के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड का पैसा दूसरे वार्डों में दिया जा रहा है. पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाया कि नगर पंचायत के 25 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी, पर सफाई कुछ नहीं हुआ. इसके बाद सदन में सन्नाटा फैल गया. वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी ने वार्ड चार में नाला निर्माण में किये गये घटिया कार्य की जांच सदन से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नाले की सफाई भी अति आवश्यक है. इस बीच पार्षद आनंद यादव ने हाइ मास्ट लाइट की मरम्मत की मांग की, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया. सदन में एक दूसरे के आरोप – प्रत्यारोप के कारण मामला कई बार गरम हो गया, जिसे अध्यक्ष विंध्याचल कुमार तथा उपाध्यक्ष आनंद यादव ने शांत कराया. इस मौके पर पार्षद वीणा देवी, संगीता देवी, सरीता देवी, पवन कुमार, मिथिलेश तिवारी, रजनीश गुप्ता आदि ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें