सिधवलिया: स्थानीय प्रखंड की बुधसी पंचायत का उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिधवलिया गांव स्थापना काल से ही एक अदद सड़क के लिए तरस रहा है. बताते चलें कि उक्त विद्यालय की स्थापना 1983 में हुई थी. इस विद्यालय में जाने के लिए छात्र-छात्राओं को पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है.
वहीं, इस विद्यालय के ठीक आगे और पगडंडियों के बगल में लगभग दस फुट का गड्ढा है, जिसमें वारिस के दिनों में पानी भर जाता है. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर वारिस के दिनों में लगभग दो से ढ़ाई महीने वर्ग एक से तीन तक के छात्रों की छुट्टी कर दी जाती है.
इस बाबत कि उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि उक्त विद्यालय में सड़क के लिए कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूरजलाल प्रसाद ने बताया कि इस समस्या पर जिला कार्यालय को लिखा गया है. लेकिन, कई वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय में कोई सुगबुगाहट नहीं दिखायी दे रही.