Advertisement
किसान की कुल्हाड़ी से हत्या
भूमि विवाद में पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम निरंजना गांव में भूमि विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गयी. वह अपनी बेटी शादी करनेवाले थे. इसके लिए वे मकान बनवा रहे थे. पड़ोस के लिए लोगों ने इसका विरोध किया. नहीं मानने पर उनकी हत्या कर दी गयी. बचाने आये दो बेटों […]
भूमि विवाद में पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
निरंजना गांव में भूमि विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गयी. वह अपनी बेटी शादी करनेवाले थे. इसके लिए वे मकान बनवा रहे थे. पड़ोस के लिए लोगों ने इसका विरोध किया. नहीं मानने पर उनकी हत्या कर दी गयी. बचाने आये दो बेटों एव बेटी को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा. तीन घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. एक को गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज : जादोपुर थाने के निरंजना गांव में किसान की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. पिता को बचाने आयी बेटी समेत दो बेटों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. मृतक 55 वर्षीय पासपती भगत है. भूमि विवाद में पड़ोसी पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
रविवार की सुबह निरंजना गांव में पासपती भगत अपने घर के समीप जमीन की बाउंड्री करा रहे थे, तभी पड़ोस के लोगों ने इसका विरोध किया. उन्हें काम रोकने की धमकी दी गयी. निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर संतोष भगत समेत पांच-सात लोग हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे. उन लोगों ने पासपती भगत के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बचाने आयी बेटी देवांति कुमारी, बेटा जितेंद्र भगत व हरेंद्र भगत पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना पाकर जादोपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शव बरामद कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गयी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि भूमि विवाद में किसान की हत्या की गयी है. पुलिस को तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement