बैकुंठपुर : रसोई गैस की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को गैस सिलिंडर की गाड़ी नहीं आने पर उपभोक्ता सड़क पर उतर आये. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बैकुंठपुर थाने के दीघवा-दुबौली स्थित डाकबंगला चौराहे के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
आक्रोशित उपभोक्ता गैंस एजेंसी के खिलाफ हंगामा कर रहे थे. वे बरौली स्थित भारत गैस एजेंसी पर रसोई गैस की कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित उपभोक्ता हाथों में खाली सिलिंडर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हंगामे के कारण महम्मदपुर-लखनपुर व हरदिया-भगवानपुर पथ जाम तीन घंटे तक जाम रहा. इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. लोगों का आरोप था कि होली के त्योहार के समय भी भरती सिलिंडर नहीं मिला. रविवार को भरती गैस का वाहन पहुंचने का आश्वासन दिया गया था.
वाहन के नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. सूचना पाकर बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे.
उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह से शांत कराया. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं में महताब आलम, प्रिंस कुमार, लालबाबू सिंह, बलिराम पांडेय, रामबाबू सिंह, अजय गुप्ता, गोरख श्रीवास्तव, सिपाही प्रसाद आदि शामिल थे. इस संबंध में एजेंसी के संचालक से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाने तक की जहमत नहीं उठायी.