डुमरांव (नगर) : शहीद स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन गुप्तेश्वर पांडेय (डीजीपी, खेल) ने गुब्बारा उड़ा कर किया. सभा को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि आजादी यूं ही नहीं मिली है, बल्कि इसके लिए कितनों ने शहादत दी है.
बस जरूरत है तो इसकी गरिमा को बचाये रखने की. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि डुमरांव तथा आसपास के भूले बिसरे सेनानियों को किसी भी तरह शोध कर, इतिहास के पन्नों में दर्ज करने की पूरी कोशिश की जायेगी. समिति के अध्यक्ष शिवजी पाठक ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि एक लंबे अरसे से चले आ रहे इस सम्मान को यूं ही बरकरार रखा जायेगा.
प्रतिवेदन में प्रदीप कुमार ने बताया कि स्मारक समिति के विकास के लिए राज्यसभा सांसद अली अनवर ने 27 लाख रुपये की राशि अपने फंड से दी है. अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शंभू शरण नवीन ने आंदोलन पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम को अंचलाधिकारी केके सिंह, मोहन जी गुप्ता, रमेश केसरी, राकेश केसरी, संजय केसरी, रविशंकर श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम का संचालन मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने किया.