आक्रोशित हैं थावे-कप्तानगंज छपरा रेलख्ंाड के यात्री रेल बजट से टूट गया एक्सप्रेस ट्रेनों का सपना संवाददाता .गोपालगंज पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-कप्तानगंज रेलख्ंाड का आमान परिवर्तन हुए दो वर्ष से अधिक हो चुके ,लेकिन उक्त खंड पर रेल बजट में कोई भी लंबी दूरी या एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं मिल सकी.वहीं दूसरी तरफ थावेरेल मंडल कार्यालय के लिए रेल बजट में कोई प्रावधान नहीं हेै,जबकि शिलान्यास किया गया था.थावे में रेल मंडल भी खटाई मे पड़ गया है. उक्त समस्याओं को लेकर दोनों रेलख्ंाडों के यात्री गोलबंद होने लगे हैं. थावे कप्तानगंज रेलखंड के आमान परिवर्तन के बाद रेल पदाधिकारियों द्वारा यह आश्वासन बराबर दिया जाता रहा कि लंबी दूरी व एक्सप्रेस ट्रेनें इस खंड पर चलायी जायंेगी. लोगों को पूरी उम्मीद थी कि इस अंतरिम रेल बजट मे रेल मंडल ,थावे कप्तानगंज रेलखंड पर लंबी दूरी व एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाये जाने के अलावा थावे -छपरा रेलख्ंाड का आमान परिवर्तन यथाशीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा. लेकिन,यह दिवा स्वप्न ही लग रहा है . विदित हो कि थावे-कप्तानगंज रेलखंड के तमकुही रोड तथा पडरौना स्टेशनों पर भी कई बार रेल बजट की गयी अनदेखी को लेकर धरना – प्रदर्शन किया जा चुका है. निराशाजनक रेल बजट को लेकर तमकुही रोड तथा पडरौना में रेलमंत्री का पुतला भी दहन किया जा चुका है.
BREAKING NEWS
थावे रेलवे की उपेक्षा पर अब आंदोलन की राजनीति
आक्रोशित हैं थावे-कप्तानगंज छपरा रेलख्ंाड के यात्री रेल बजट से टूट गया एक्सप्रेस ट्रेनों का सपना संवाददाता .गोपालगंज पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-कप्तानगंज रेलख्ंाड का आमान परिवर्तन हुए दो वर्ष से अधिक हो चुके ,लेकिन उक्त खंड पर रेल बजट में कोई भी लंबी दूरी या एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं मिल सकी.वहीं दूसरी तरफ थावेरेल मंडल कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement