24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतरी देवी बनीं बीडीसी सदस्य

फोटो 16संवाददाता, उचकागांवत्रिलोकपुर पंचायत के बीडीसी उपचुनाव में तेतरी देवी ने विजय का पताका लहराया. सोमवार को हुई मतगणना के बाद जीत की घोषणा से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. विगत चुनाव में तेतरी देवी बहुत कम मतों से हार कर दूसरे स्थान पर रही थीं. इस बार इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी […]

फोटो 16संवाददाता, उचकागांवत्रिलोकपुर पंचायत के बीडीसी उपचुनाव में तेतरी देवी ने विजय का पताका लहराया. सोमवार को हुई मतगणना के बाद जीत की घोषणा से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. विगत चुनाव में तेतरी देवी बहुत कम मतों से हार कर दूसरे स्थान पर रही थीं. इस बार इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पशुपति देवी को 338 मतों से पराजित किया है. उपचुनाव में कुल तीन महिलाओं ने परचा दाखिला किया था. इनमें तेतरी देवी को 873 मत, पशुपति देवी को 538 मत तथा तीसरे स्थान पर रही मीनता देवी को 225 मत प्राप्त हुए हंै. मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशी को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मार्कंडेय राय ने प्रमाण पत्र दिया. वहीं हथुआ संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के मटिहानी नैन पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्य के लिए सतीश तिवारी निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामसेवक सिंह को 43 मतों से पराजित किया, जिन्हें बीडीओ जितेंद्र कुमार राम ने प्रमाण पत्र दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें