27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में लगा कैमरा

उत्पात मचानेवालों की आसानी से पायेगी पहचान गोपालगंज . सदर अस्पताल में कर्मियों की मनमानी नहीं चलेगी. अस्पताल में उत्पात मचानेवालों पर भी प्रशासन की नजर होगी. पल – पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शनिवार की शाम से कैमरे ने काम करना शुरू कर दिया […]

उत्पात मचानेवालों की आसानी से पायेगी पहचान
गोपालगंज . सदर अस्पताल में कर्मियों की मनमानी नहीं चलेगी. अस्पताल में उत्पात मचानेवालों पर भी प्रशासन की नजर होगी. पल – पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शनिवार की शाम से कैमरे ने काम करना शुरू कर दिया है.
सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह व डीपीएम अरविंद कुमार ने इसका जायजा लिया. अस्पताल परिसर के चिह्न्ति 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इमरजेंसी कक्ष से लेकर ओपीडी में कैमरा लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरा चौबीस घंटे काम करेगा.
डीपीएम कार्यालय से होगा नियंत्रण
सीसीटीवी कैमरे का नियंत्रण जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय से होगा. अस्पताल परिसर के पल-पल की गतिविधियों पर नजर अधिकारियों द्वारा रखी जायेगी. किसी भी तरह की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. डीपीएम कार्यालय में सभी कैमरों की मॉनीटरिंग शनिवार से की जाने लगी.
नाइट विजन में भी काम करेगा कैमरा
सदर अस्पताल में लगाये गये कैमरे नाइट विजन में भी काम करेगा. कैमरा हाइ रेज्यूलेशन लगाया गया है, जो कम रोशनी में भी आसानी से तसवीर को कैद कर पायेगा. दूर की तसवीर भी कैमरा नजदीक कर गतिविधियों को कैद करेगी. रात में अक्सर होनेवाली घटनाओं को देखते हुए नाइट विजन कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें