गोपालगंज : अब शिक्षा विभाग नियोजित प्रधानाध्यापकों को चिह्न्ति करने की कार्रवाई में जुट गया है. सभी विद्यालयों में नियमित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिलाये जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
शिक्षा विभाग उच्च न्यायालय एवं विभागीय पदाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में यह कार्रवाई शुरू की गयी है, ताकि सभी विद्यालयों में नियमित शिक्षक ही प्रधानाध्यापक का कार्यभार संभालें. इसको लेकर बीइओ एवं प्रधानाध्यापकों के द्वारा उपलब्ध करायी गयी शिक्षकों की पदस्थापन विवरणी को खंगालने का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि यह पता चल सके कि जिले के कितने विद्यालयों में नियोजित शिक्षक प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं.
नियोजित प्रधानाध्यापकों को चिह्न्ति करने के बाद उनसे प्रभार नियमित शिक्षक को हस्तगत कराया जायेगा. अगर कोई नियमित शिक्षक प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं लेता है या नियोजित शिक्षक प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं देते हैं, तो ऐसी स्थिति में नियमित और नियोजित दोनों शिक्षकों पर शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा. डीइओ की इस कार्रवाई से नियोजित प्रधानाध्यापकों में जहां हड़कंप है, वहीं प्रधानाध्यापक के प्रभार से वंचित नियमित शिक्षक भी प्रभार लेने को लेकर परेशान हैं.