गोपालगंज : अनारकली हो या मसक्कली. जलवा बरकरार है. बच्चों की पहली पसंद भी यही है. इसके अलावा राउडी राठौर डिजाइन के सूट और डिजाइनर कुरता पायजामे की भी मांग खूब है. ईद की तैयारियों की झलक बाजार में साफ दिखने लगी है. कपड़ा से लेकर क्रॉकरी तक की खूब बिक्री हो रही है. इलेक्ट्रॉनिक आइटमों का तो अलग ही क्रेज है.
काफी लोग वाहनों की खरीदारी भी इसी समय करना माकूल मानते हैं. ऐसे में बाजार की रौनक तो बढ़ेगी ही. खासतौर पर कपड़े वालों के लिए यह समय काफी अच्छा है. साड़ियां तो कम, लेकिन सूट व कुरता पायजामे की बिक्री खूब हो रही है. पठान सूट, अगवानी पठानी आदि की खरीदारी भी खूब हो रही है.