गोपालगंज. दहेज में जमीन नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताडि़त कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया गया है. महिला के गहने-कपड़ा तक छीन लिये गये हैं. पीडि़ता के आवेदन पर कोर्ट ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. मुहम्मदपुर थाने के डुमरिायां गांव की चंद्रावती देवी की शादी 2006 मे मीरगंज थाने के सबेया (जीन बाबा) गांव के शंकर सहनी के साथ हुई थी. दहेज मंे लाखों रुपये दिये गये. उसके पिता की जमीन मुहम्मदपुर चौक पर है. उसी जमीन के लिए उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. उसके पति एवं ससुराल के लोग दहेज में एक कट्ठा जमीन मांग रहे हैं. इस बीच उसे दो बच्चे भी हुए, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुआ. इधर, उसके सामान छीन कर घर से निकाल दिया गया है. वहीं, उचकागांव थाने के गुरमहा गांव की कमला खातून की शादी सीवान जिले के गरेया कोठी थाने के छोटका तकिया गांव के तबरेज मिया के साथ 16 नवंबर, 2011 को हुई थी. दहेज में हीरो मोटरसाइकिल नहीं मिली, तो लगातर प्रताडि़त किया जाने लगा. इस बीच उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता ने पति तबरेज मियां सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जमीन के लिए विवाहिता को घर से निकाला
गोपालगंज. दहेज में जमीन नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताडि़त कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया गया है. महिला के गहने-कपड़ा तक छीन लिये गये हैं. पीडि़ता के आवेदन पर कोर्ट ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. मुहम्मदपुर थाने के डुमरिायां गांव की चंद्रावती देवी की शादी 2006 मे मीरगंज थाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement