बाढ़ पीडि़तों के लिए पुनर्वास पर सदस्य की हंगामाजिला पर्षद की बैठक में छाया रहा गन्ना भुगतान का मामलाकृषि विभाग के अधिकारी के खिलाफ पारित हुआ प्रस्तावफोटो-19, 20संवाददाता, गोपालगंजजिला पर्षद के सभागार में आयोजित पर्षद की बैठक में शहर की छाड़ी नदी पर किये गये अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा. अधिकतर सदस्यों ने अतिक्रमण से उत्पन्न स्थिति पर सदन का ध्यान रखा. सदस्यों के इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गय. हालांकि हाइकोर्ट से भी इस पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी हो चुका है. बुधवार को जिला पर्षद की अध्यक्ष चंदा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के गायब रहने से सदस्यों ने नाराजगी जतायी तथा उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया, जबकि बिजली विभाग के द्वारा पिछले बैठक में उठाये गये सवालों का जवाब नहीं देेने पर सभी सदस्य हंगामा करने लगे. इस पर डीडीसी सुनील कुमार ने शांत कराया. जिला पर्षद के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने गन्ना मामला उठाते हुए कहा कि किसानों को भुगतान नहीं मिल रहा. इसके कारण बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के किसान परेशान हंै. जिला पर्षद के कर्मियों के पिछले 22 माह से वेतन से भुगतान नहीं मिलने का मामला उठाते हुए जिला पार्षद लखन तिवारी ने हंगामा किया. निर्णय लिया गया कि जिला पर्षद की खाली पड़ी जमीनों में मार्केट बना कर आय को बढ़ाया जायेगा. मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अमित कुमार राय उर्फ अंकु, जिला पार्षद छोटे लाल यादव, रामजी साह, राजू बैठा, अंशु देवी, भेजा देवी, दिग्विजय बैठा, राजू बैठा, शराफत हुसैन, कुंति देवी, रामदुलारी देवी, अमरेश राय आदि ने मामलों को गंभीरता से उठाया.
BREAKING NEWS
जिप की बैठक में छाया रहा छाड़ी नदी के अतिक्रमण का मुद्दा
बाढ़ पीडि़तों के लिए पुनर्वास पर सदस्य की हंगामाजिला पर्षद की बैठक में छाया रहा गन्ना भुगतान का मामलाकृषि विभाग के अधिकारी के खिलाफ पारित हुआ प्रस्तावफोटो-19, 20संवाददाता, गोपालगंजजिला पर्षद के सभागार में आयोजित पर्षद की बैठक में शहर की छाड़ी नदी पर किये गये अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा. अधिकतर सदस्यों ने अतिक्रमण से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement