24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइ-फाइ से लैस होगा आदर्श गांव

सांसद अधिकारियों के साथ वार्ड वार करेंगे बैठक लोगों से इकट्ठी की जायेंगी गांव की समस्याएं गांव के विकास के लिए ग्रामीण देंगे सुझाव गोपालगंज : सांसदों का आदर्श गांव हाइटेक होने जा रहा है. गांवों में हर तरफ की बुनियादी सुविधाएं दिये जाने की तैयारी की जा रही है. आदर्श ग्राम में रहनेवाले सीधे […]

सांसद अधिकारियों के साथ वार्ड वार करेंगे बैठक
लोगों से इकट्ठी की जायेंगी गांव की समस्याएं
गांव के विकास के लिए ग्रामीण देंगे सुझाव
गोपालगंज : सांसदों का आदर्श गांव हाइटेक होने जा रहा है. गांवों में हर तरफ की बुनियादी सुविधाएं दिये जाने की तैयारी की जा रही है. आदर्श ग्राम में रहनेवाले सीधे इंटरनेट से जुड़ सकेंगे. 24 घंटे इंटरनेट की सुविधा के लिए गांव में वाइ-फाइ कनेक्शन देने जाने की तैयारी की जा रही है. इससे गांव के लोग देश और दुनिया से जुड़ सकेंगे. बैकुं ठपुर प्रखंड की खैरा आजम पंचायत के 13 वार्डो में सांसद जनक राम अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों से विकास का सुझाव मांगेंगे. ग्रामीणों की तरफ से दिये गये सुझाव के अनुरूप विकास की इबारत लिखने की तैयारी की जा रही है.
हर बुनियादी सुविधा होगी गांव में: गांव की जनसंख्या के हिसाब से एक से अधिक विद्यालय बनाया जा सकता है. आदर्श गांव में एक अस्पताल यानी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र आवश्यक है. बिजली के साथ पीने का साफ पानी गांवों में उपलब्ध रहेगा. गांव में ऐसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा जो शहर से जुड़ेगी. नेहरू युवा केंद्र, बैंक, किसान क्लब, यूथ क्लब की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
हर तरफ से आयेगा फंड : सांसद आदर्श गांव के जिए जो ढांचा बनाया जा रहा है, उसमें आदर्श गांव के विकास में फंड की कोई कमी नहीं रहेगी. सांसद के विकास मद के फंड के अलावा इंदिरा आवास का फंड इंदिरा आवास से जायेगा. सड़क के लिए बीआरजीएफ आर 13 वें वित्त आयोग के फंड का इस्तेमाल किया जायेगा. अगर जरूरत पड़ी, तो अलग से फंड भी मुहैया कराया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सांसद ग्राम योजना के तहत गोपालगंज जिले की खैरा आजम पंचायत को गोद लिया गया है. गांवों में बुनियादी सभी सुविधाएं होंगी. गांव को हाइटेक बनाने के लिए वाइ-फाइ से लैस किया जायेगा. ग्रामीणों से सुझाव लेकर उनकी समस्याओं को दूर करने में प्रशासन जुटा है.
कृष्ण मोहन, डीएम गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें