पंचदेवरी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड के गंडक परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे संघ की प्रखंड इकाई के अध्यक्ष राधिका शरण मिश्र ने कहा कि शिक्षकों को उनके काम के मुताबिक वेतन मिलना चाहिए. सरकार शिक्षकों से काम तो लेती है, लेकिन वेतन मजदूरों का भी नहीं देती है.
समान काम के लिए समान वेतन, स्वैच्छिक स्थानांतरण सहित कई मांगों को लेकर शिक्षक नेता घंटों चर्चा करते रहे. नेताओं ने शिक्षकों से मांग पूरी नहीं होने तक इस आंदोलन को जारी रखने की अपील की. मौके पर परमहंश राय, धर्मेंद्र गुप्ता, गीता राय, सुधाकर पांडेय, जयपाल टुड्डू, अरविंद दूबे सहित कई शिक्षक मौजूद थे.