गोपालगंज : शहर के वीएम फिल्ड में शुक्रवार को प्रेमिका के साथ दो प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया और प्रेमी की धुनाई कर दी. जबकि युवती से पूछताछ करने के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वीएम फिल्ड की गैलरी पर दिन में ही दो युवक युवती के साथ घूम रहे थे.
इस बीच मुहल्लेवासियों को इसकी भनक लग गयी. आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. लड़की को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया, जबकि दोनों लड़कों की जम कर पिटाई की गयी. बाद में दोनों युवकों को भी छोड़ दिया गया.