24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसरबाग की जमीन पर दुकान बनानेवाले 24 पर प्राथमिकी

गोपालगंज : हथुआ राज के प्रभाव में आये सीओ की भूमिका पर फिर सवाल खड़े हो गये हैं. एक तरफ वरीय अधिकारियों और कोर्ट के आदेश के बाद भी हथुआ राज जहां कचहरी भवन और पुराने किले पर कब्जा जमा कर उसके स्वरूप को बदलते रहा, वहीं दूसरी तरफ सीओ ने 24 वैसे लोगों पर […]

गोपालगंज : हथुआ राज के प्रभाव में आये सीओ की भूमिका पर फिर सवाल खड़े हो गये हैं. एक तरफ वरीय अधिकारियों और कोर्ट के आदेश के बाद भी हथुआ राज जहां कचहरी भवन और पुराने किले पर कब्जा जमा कर उसके स्वरूप को बदलते रहा, वहीं दूसरी तरफ सीओ ने 24 वैसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है, जो हथुआ राज के विरोधी हैं.
इसमें रतनचक पंचायत के मुखिया महफूज अंसारी, पत्रकार अशोक मिश्र, सुनील मिश्र, धनंजय सिंह को अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है पूरा मामला : हथुआ राज कैसरबाग की सरकारी जमीन को अपना बता कर उस पर वर्ष 2009-10 में 50 से 80 हजार रुपये लेकर हथुआ राज की तरफ से दुकान बनाने के लिए दर्जनों लोगों को मौखिक रूप से जमीन उपलब्ध करायी गयी.
इसमें रमीला साह, सुदर्शन साह, अरविंद सिंह, अनिरुद्ध सिंह, लाल बाबू सिंह, रेयाजुद्दीन मियां, सुनील साह, हरेंद्र राय, संजय सिंह, परमात्मा पांडेय, रमाकांत प्रसाद, शंभु प्रसाद, राकेश मिश्र, अजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सी प्रसाद, पप्पू सिंह सहित कई लोगों से तय हुआ कि दुकान बनने के बाद किराया हथुआ राज को देना होगा. इस पर लोगों ने अपना पैसा लगा कर दुकान बना ली. दुकान बनने के बाद इन लोगों ने हथुआ राज को किराया नहीं दिया. किराया नहीं मिलने पर ये सभी हथुआ राज के निशाने पर थे.
अवैध निर्माण पर नहीं दिया गया नोटिस : 27 मई, 2010 को प्रभात खबर ने कैसरबाग में हो रहे अवैध निर्माण की तसवीर के साथ खबर प्रकाशित की थी. तब से लेकर अब तक दुकानों के निर्माण पर किसी प्रकार का नोटिस तक नहीं जारी किया गया. इस बीच अचानक प्राथमिकी दर्ज करा दिये जाने के मामले में सीओ की भूमिका खुल कर सामने आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें