22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचदेवरी में यूपी पुलिस ने की छापेमारी

विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी बिहार पुलिस के साथ मास्टर माइंड की तलाश में जुटी पुलिसपीलीभीत में दर्ज है फर्जीवाड़े का मामलासंवाददाता. पंचदेवरीयूपी की पीलीभीत पुलिस की टीम ने बुधवार को कटेया तथा गोपालपुर थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस के साथ छापेमारी की. मास्टर माइंड की तलाश में पहुंची पुलिस […]

विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी बिहार पुलिस के साथ मास्टर माइंड की तलाश में जुटी पुलिसपीलीभीत में दर्ज है फर्जीवाड़े का मामलासंवाददाता. पंचदेवरीयूपी की पीलीभीत पुलिस की टीम ने बुधवार को कटेया तथा गोपालपुर थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस के साथ छापेमारी की. मास्टर माइंड की तलाश में पहुंची पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस ने बताया कि गोपालुपर थाना क्षेत्र के चौहान पट्टी गांव के निवासी भागीरथ यादव के पुत्र परशुराम यादव, जो इन दिनों पंचदेवरी के समीप महंथवा में रहते हैं. परशुराम यादव यूपी के पीलीभीत जिले के पुरनपुर थाना क्षेत्र अमरसपुर शहर के निवासी सुखवेंद्र कुमार से 11 लाख रुपये विदेश भेजने के नाम पर ले लिया. लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा तथा पैसा देने से भी इनकार कर दिया. इस मामले में पुरनपुर थाने में पीडि़त सुखवेंद्र की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में परशुराम यादव की तलाश में पीलीभीत पुलिस कप्तान ने सब इंस्पेक्टर राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गिरफ्तारी का आदेश दिया. यूपी पुलिस ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद के साथ चौहान पट्टी तथा कटेया में एएसआइ विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जमुनहां बाजार से लेकर महंथवा और चौहान पट्टी तक पुलिस की टीम ने परशुराम यादव की तलाश की. लेकिन परशुराम यादव की कोई सुराग नहीं मिला. अंतत: पुलिस की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें