पदा को लेकर गरमायी राजनीतिताज के लिए वार्ड पार्षद बिछा रहे बिसात आधा दर्जन हैं उपमुख्य पार्षद की दौड़ में इस माह के अंत में चुनाव होने की संभावनासंवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद का उपाध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर नगर की राजनीति गरमा गयी है. उपमुख्य पार्षद का ताज पाने के लिए अभी राजनीति चाल की बिसात बिछने लगी है. हालांकि अभी तक चुनाव के लिए तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस माह के अंत तक चुनाव के होने की संभावना है. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में नगर पर्षद मुख्य पार्षद के पद को लेकर चर्चाओं में रहा. और अंतत: पूर्व की उपमुख्य पार्षद कुरसी पाने में सफल रही. संजु देवी के मुख्य पार्षद बनने के बाद उपमुख्य पार्षद का पद रिक्त है. नये वर्ष में इस पद को लेकर एक बार फिर नप की राजनीति परवान पर है. इस पद को पाने के लिए कई वार्ड पार्षद सपना देख रहे हैं. अपना पक्ष मजबूत करने के लिए आधा दर्जन वार्ड पार्षद अपनी गोटी सेट करने में लग गये हैं. पूर्व मुख्य पार्षद की खेमे से जयहिंद प्रसाद, मुन्ना राज के नाम जहां आ रहे हैं, वहीं वर्तमान मुख्य पार्षद के खेमे के दुर्गेश कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह, मनीष नारायण भी इस दौर में प्रयासरत हैं. वैसे आधिकारिक तौर पर इन लोगों ने घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदर -ही-अंदर इस पद को पाने की जोर आजमाइश जारी है. उपमुख्य पार्षद का असली दावेदार कौन होगा, इसका फैसला तो आनेवाला समय करेगा. लेकिन, वर्तमान राजनीति का तापमान लगातार गरमा रहा है.
BREAKING NEWS
नगर पर्षद का उपाध्यक्ष कौन
पदा को लेकर गरमायी राजनीतिताज के लिए वार्ड पार्षद बिछा रहे बिसात आधा दर्जन हैं उपमुख्य पार्षद की दौड़ में इस माह के अंत में चुनाव होने की संभावनासंवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद का उपाध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर नगर की राजनीति गरमा गयी है. उपमुख्य पार्षद का ताज पाने के लिए अभी राजनीति चाल की बिसात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement