संवाददाता, पंचदेवरीचुनाव आयोग ने पंचदेवरी में प्रखंड प्रमुख पद के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. बीडीओ बैजु कुमार मिश्र ने बताया कि 13 जनवरी को प्रखंड कार्यालय परिसर में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. प्रमुख पद के उम्मीदवारों की बेचैनी और बढ़ गयी है. सभी उम्मीदवारों ने राजनीतिक दावं-पेच शुरू कर दिये हैं. हालांकि कौन होगा अगला प्रमुख यह विषय प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पद के लिए कर्मठ दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन देखना सह है कि इस बार किसके सिर पर प्रमुख का सेहरा बंधता है. दो दिसंबर को प्रमुख वीरेंद्र मदेशिया ने हथुआ के एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद को अपना त्यागपत्र सौंप दिया था. त्यागपत्र देने के एक सप्ताह पूर्व से ही अंदर-ही-अंदर चल रही अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की भनक लगते ही प्रमुख ने त्यागपत्र देकर सबको हैरत में डाल दिया था. हालांकि प्रमुख ने अपने त्यागपत्र का कारण कार्य में समय नहीं दे पाना बताया था. जब प्रमुख ने अपना त्यागपत्र वापस नहीं लिया, तो आयोग द्वारा उनका त्यागपत्र मंजूर कर लिया गया. इसके बाद बीडीसी सहित प्रमुख पद के दावेदार तिथि की घोषणा का बेसब्री से इंजजार कर रहे थे. इसी बीच सोमवार को चुनाव तिथि की जानकारी होते ही राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है.
BREAKING NEWS
पंचदेवरी में 13 को होगा प्रमुख का चुनाव
संवाददाता, पंचदेवरीचुनाव आयोग ने पंचदेवरी में प्रखंड प्रमुख पद के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. बीडीओ बैजु कुमार मिश्र ने बताया कि 13 जनवरी को प्रखंड कार्यालय परिसर में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. प्रमुख पद के उम्मीदवारों की बेचैनी और बढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement