कोलुआ-मांझा पथ पर किया प्रदर्शनशिक्षा विभाग पर लगाया गड़बड़ी का आरोपस्कूल के लिए दान में जमीन देने के बाद भी नहीं कराया गया निर्माणफोटो-21संवाददाता. मांझाप्रखंड के श्रीरामपुर गांव में उत्क्रमित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की मांग को लेकर ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने कोलुआ मांझा पथ को जाम कर हंगामा किया. हंगामा के दौरान ग्रामीणों ने कई संगीन आरोप भी शिक्षा विभाग पर लगाये. पंचायत की मुखिया अराधना देवी के पहल पर ग्रामीण सड़क जाम को हटाया. बता दे कि रविवार की सुबह 10 बजे ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों का आरोप था कि गांव की आबादी लगभग 2 हजार है. तीन किमी. की रेडियस में एक भी सरकारी विद्यालय नहंी हैं. गांव में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग की अधिकता हैं. गांव के 6 से 14 वर्ग आयु के 150 बच्चे स्कूल नहीं जाते. जिसके कारण वे पूरे दिन गुली डंडा और खेल और बकरी चराने में बीतता है. गांव में वर्ष 2006 में लोक शिक्षण केंद्र चलता था जो बंद हो गया. लोक शिक्षक केंद्र बंद होने के बाद भी इस गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नहीं खोला गया. जबकि सर्वेक्षण के दौरान इस गांव को वंचित कर दिया गया. विद्यालय में स्कूल के लिये 50 डिसमिल जमीन उपलब्ध करा दिया गया है. फिर भी आज तक यहां स्कूल नहीं खोला गया. ग्रामीण सोनू तिवारी, बलिराम, कलांती देवी, मुदीना खातून, सुगांती देवी, ललन पंडित, शारदा देवी, नसीमा खातून, वकील चौधरी,गुडिया देवी, अंजनी देवी, संजु देवी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हंगामा की खबर पर पहुंची जगरनाथा के मुखिया अराधना देवी की पहल पर ग्रामीण शांत हुए.
BREAKING NEWS
स्कूल भवन के लिए ग्रामीणों का हंगामा
कोलुआ-मांझा पथ पर किया प्रदर्शनशिक्षा विभाग पर लगाया गड़बड़ी का आरोपस्कूल के लिए दान में जमीन देने के बाद भी नहीं कराया गया निर्माणफोटो-21संवाददाता. मांझाप्रखंड के श्रीरामपुर गांव में उत्क्रमित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की मांग को लेकर ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने कोलुआ मांझा पथ को जाम कर हंगामा किया. हंगामा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement