थावे : मुखीराम उच्च विद्यालय में साइकिल राशि देने के बदले दो सौ रुपये की मांग की गयी. पोशाक राशि तथा छात्रवृत्ति नहीं देने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को जम कर उपद्रव किया. छात्रों ने स्कूल परिसर से हंगामा करते हुए थावे चौराहा पहुंचे और सीवान-गोपालगंज एनएच 85 को जाम कर सड़क पर आगजनी की. साथ ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इस कारण सड़क पर कई किमी तक वाहनों की कतारें लग गयीं. स्थिति विस्फोटक होते ही थावे बीडीओ धर्मेद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह दल-बल के साथ पहुंच गये. उधर, छात्र अपनी मांग को लेकर उग्र होते गये. बीडीओ तथा थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर छात्रों को शांत कराया. बीडीओ ने छात्रों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे जैसे ही पोशाक की राशि तथा छात्रवृत्ति का लाभ देने से इनकार किया गया कि छात्र हंगामा करने लगे. छात्रों का आरोप था कि साइकिल योजना में 200 रुपये वाउचर के नाम पर लिया जा रहा है. छात्रों के आंदोलन के कारण दिन के तीन बजे तक गोपालगंज-सीवान मुख्य पथ बंद रहा.
इसमें यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
साहब का नहीं उठता सरकारी फोन
जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार से थावे में छात्रों के द्वारा किये जा रहे हंगामा और उपद्रव के संबंध में जब जानकारी लेने के लिए उनके सरकारी नंबर पर फोन किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव करना तक मुनासिब नहीं समझा. बार-बार छात्रों के द्वारा आंदोलन करने पर डीइओ की चुप्पी के कारण शिक्षा व्यवस्था चरमरायी है.