मोदी की बंडी का युवाओं में क्रेजमार्केट के हिसाब से खादी का भी रेट फोटो-8संवाददाता, गोपालगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के अलावा उनका पहनावा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग उनके पहनावे का भी अनुसरण करना शुरू कर दिये हैं. इसमें सबसे ज्यादा पसंदीदा है, उनका जैकेट. खादी के कपडे़ से बनी जैकेट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खादी में कई तरह के रंगों के कपडे़, जैकेट के लिए बिक रहे हैं. मोदी जैकेट के चलन में आने के बाद सुस्त पडे़ खादी बाजार को फिर से रफ्तार मिल गयी है. प्रमुख बाजारों में कपड़ा विक्रेता प्रमुख रंगों की जैकेट का कपड़ा रख रहे हैं. लोग अपने पहनावे के हिसाब से कपड़ा खरीद कर जैकेट तैयार कराते हैं. रेडीमेड जैकेट्स की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है. कॉटन खादी एवं सिल्क खादी में कपडे़ की डिमांड पहले के मुकाबले काफी बढ़ गये हैं. विक्रताओं का मानना है कि लुक के हिसाब से लोग इस तरह के जैकेट को पहनना पसंद कर रहे हैं. पहले यह जैकेट सिर्फ कुरता पर ही पहनी जाती थी. लेकिन, बदलते वक्त ने शर्ट पर भी जैकेट को फिट और फैशनेबल कर दिया है. खादी में काफी प्रोडक्ट्स हैं. लोग शर्ट भी अब जैकेट के मुताबिक खरीदते हैं. जैकेट के कपड़े की कीमत 240 रु पये से लेकर 680 रु पये प्रति मीटर है. खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विपिन बिहारी राय की मानें तो ठंड बढ़ने के साथ ही खादी की डिमांड बढ़ गयी है. पीएम मोदी की बंडी खास कर सबसे अधिक क्रेजी बना हुआ है.
BREAKING NEWS
मोदी जैकेट से चमका खादी कारोबार
मोदी की बंडी का युवाओं में क्रेजमार्केट के हिसाब से खादी का भी रेट फोटो-8संवाददाता, गोपालगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के अलावा उनका पहनावा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग उनके पहनावे का भी अनुसरण करना शुरू कर दिये हैं. इसमें सबसे ज्यादा पसंदीदा है, उनका जैकेट. खादी के कपडे़ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement