संगीत पर युवा जोड़े थिरके, खूब की मस्तीफोटो नं-9संवाददाता, गोपालगंज मौज-मस्ती और धमाल. नये साल का शहर के युवाओं ने कुछ इसी अंदाज में इस्तकबाल किया. शहर के होटलों में देर रात पार्टी और धमाल चलता रहा. किसी ने होटल में पार्टी का आयोजन कर रखा था, तो कोई दोस्तों की पार्टी में मेहमान था. कुछ ने ढाबों में दावत की तैयारी की थी, तो किसी ने घर पर ही दोस्तों और मेहमानों को बुला रखा था. जैसे ही रात के 12 बजे चेहरे खिले उठे और नववर्ष की बधाइयों का दौर शुरू हो गया. लोगों ने हैप्पी न्यू इयर कह कर अपनों को गले से लगाया. युवाओं का जोश तो देखने लायक था. महिलाएं और बच्चे भी नये साल के इस्तकबाल में पीछे नहीं थे. डीजे की धुन पर युवा जोड़े जम कर थिरके. छलकेे जाम, मगर चुपके-चुपकेनये साल के इस्तकबाल में छोटे-बड़े तमाम होटलों में न्यू इयर इव पार्टी का आयोजन किया गया था. देर रात तक जश्न का माहौल था. छोटे होटलों में तो जम कर पार्टियां आयोजित की गयीं. देर रात तक शराब भी परोसी गयी. हालांकि यह सब कुछ चुपके-चुपके हुआ. कुछ स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी, तो उन्हें भी पार्टी में शामिल कर लिया गया. व्हाट्सअप ने दिया सहाराव्हाट्सअप मैसेंजर ने बधाई संदेश को एक दूसरे तक पहुंचने में अहम भूमिका निभायी. तकरीबन सभी सेल्युलर कंपनियों ने नववर्ष से एक दिन पूर्व ही मैसेज टैरिफ को बंद कर दिया था, जिससे संदेश भेजना महंगा साबित हो रहा था. नतीजतन लोगों ने व्हाट्सअप और फेसबुक के मैसेंजर का सहारा लिया.
BREAKING NEWS
हैप्पी न्यू इयर. महिलाएं और बच्चे भी नये साल के इस्तकबाल में पीछे नहीं
संगीत पर युवा जोड़े थिरके, खूब की मस्तीफोटो नं-9संवाददाता, गोपालगंज मौज-मस्ती और धमाल. नये साल का शहर के युवाओं ने कुछ इसी अंदाज में इस्तकबाल किया. शहर के होटलों में देर रात पार्टी और धमाल चलता रहा. किसी ने होटल में पार्टी का आयोजन कर रखा था, तो कोई दोस्तों की पार्टी में मेहमान था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement